सड़क की जर्जर हालत पर प्रदर्शन किया
रुद्रपुर।सिडकुल क्षेत्र में वनखंडी नाथ मंदिर के पास सड़क की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर उन्होंने मंदिर के पास नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों ने जल्द सड़क निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को स्थानीय निवासी देवेंद्र शाही और सचिन चड्ढा के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के आवागमन से सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान अवनींद्र कुमार, अरविंद सिंह, किशोर, राजेश पुंशी, आफताब अहम्मद, महेंद्र सिंह, प्रताप नारायण सिंह, धीरेंद्र शाही, अजय विक्रम सिंह, प्रशांत शाही, रमेश चंद्र, संतोष ठाकुर आदि मौजूद रहे।