बिजली चोरी में20 लोगों पर केस दर्ज
रुड़की। बिजली चोरी के आरोप में बीस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ऊर्जा निगम की ओर से बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चेकिंग की गई। इनमें नारसन, लंढौरा, मुंडलाना और अन्य ग्रामीण क्षेत्र शामिल रहे। अवर अभियंता ईश्वर दयाल, अशोक कुमार और शेरपाल की ओर से चेकिंग में बीस लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।