छात्र संघ चुनाव को 21 दावेदारों ने खरीदे नामांकन पत्र
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि कैंपस ऋषिकेश के छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों के 21 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। आज मंगलवार को नामांकन पत्र जमा होंगे, इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। छात्रसंघ चुनाव के मतदान 24 दिसंबर को होगा। सोमवार से नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही चुनाव प्रक्रिया का शुरू हो गई है। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बिके। छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाने वाले दावेदार नामांकन पत्र खरीदते समय बेहद उत्साहित नजर आए। महासचिव पद के प्रत्याशी अमन पांडेय, यूआर अभय वर्मा ने अपनी जीत का दावा करते हुए बताया कि समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। छात्र संघ चुनाव प्रभारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 18 नामांकन पत्र और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) के लिए तीन नामांकन पत्र बिके। मंगलवार को नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल होंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान जुलूस-रैली की संभावना के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। कॉलेज कैंपस में रैली-जुलूस निकालना प्रतिबंधित है। पर्चे दाखिल होने के बाद अध्यक्ष, महासचिव और अन्य पदों पर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट होगी। नामांकन पत्रों की बिक्री बिना पद का उल्लेख किए की गई।