आंगनबाड़ी केंद्रों के बकाया भवन किराए को लेकर तहसील घेरी
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का बकाया किराया भुगतान की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सोमवार को मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि बीते दो साल से आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन किराया नहीं मिल रहा है। भवन स्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर किराया भुगतान के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं, जिससे कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। बाल विकास विभाग की ओर से कई बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बाल विकास मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि अप्रैल 2022 तक का भवन किराया दिया जा चुका है, जो सरासर गलत है। दो साल से किराया नहीं दिए जाने के कारण कई केंद्र बंद होने की कगार पर आ चुके हैं, जिससे नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं को भी परेशानियों से जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बाल विकास विभाग के अलावा अन्य कई कार्य करवाते हैं। पल्स पोलियो अभियान समेत स्वास्थ्य विभाग कई योजनाओं के संचालन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार उन्हें केंद्रों का किराया तक समय से मुहैया नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द बकाया किराया भुगतान नहीं होने पर बाल विकास निदेशालय का घेराव किया जाएगा। तहसील घेराव करने वालों में आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, विनयकांत नौटियाल, सीएस तोमर, विनोद गोस्वामी, ओपी राणा, भजन सिंह नेगी, दरबान सिंह बिष्ट, जयदेव नेगी, अंजुल गुप्ता, अकरम सलमानी, फुरकान, पिन्नी शर्मा, राजेश्वरी आदि शामिल रहे।