ट्रिपल इंजन सरकार ने बदहाल किया हल्द्वानी : विधायक सुमित
हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने शहर की बदहाली के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि देश, प्रदेश और शहर तीनों जगह भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार है, इसके बावजूद जनता को अघोषित बिजली कटौती, जलभराव, टूटी सड़कों से जूझना पड़ रहा है। चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार 10 दिन के भीतर सभी समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
विधायक सुमित हृदयेश ने मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित होटल में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से भाजपा राज में हल्द्वानी विधानसभा का विकास रुक गया है। टूटी सड़कें, घंटों अघोषित बिजली कटौती, पीने के पानी की समस्या, थोड़ी बारिश में शहर का जलमग्न हो जाना ठप पड़े विकास का जीवंत उदाहरण है। राज्य सरकार को तुरंत सभी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिये ताकि हल्द्वानी की जनता को राहत मिल सके। बीते दिनों हल्द्वानी में हुई बारिश के कारण शहर की सभी प्रमुख सड़कों एवं कॉलोनियों में पानी भरने के कारण जनता का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मानसून अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में ही है और जान-माल के नुकसान की आंशका से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं। शहर और आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है।