सो रहे बेटे पर पिता ने बोला कातिलाना हमला
हरिद्वार। बेटे ने मां से अभद्र व्यवहार किया तो नाराज पिता ने साथ सो रहे बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बेटे को मरणासन्नवस्था में छोड़कर आरोपी पिता फरार हो गया। इधर, परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर, बड़े बेटे ने पिता के खिलाफ भाई की हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना गुरुवार देर रात की है। क्षेत्र की लाल मंदिर कॉलोनी में देवेंद्र उर्फ मुच्छड़ अपने परिवार के साथ रहते हैं। एक गौशाला में कार्यरत देवेंद्र ने देर रात अपने बेटे राहुल पर सोते हुए पाठल (धारदार हथियार ) से हमला बोल दिया। हमला होते ही युवक की चीख पुकार सुनकर घर में सो रही मां सुनीता, दूसरा बेटा शरन की नींद खुल गई। मां बेटे ने उसे रोकना चाहा लेकिन उसने उन्हें भी पाठल से काट देने की धमकी दी। शोर शराबा के बीच पिता अपने बेटे को मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। परिजन आनन फानन में घायल राहुल को जिला अस्पताल ले गए। जहां से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया।