चार बंद मकानों की चोरी की खुलासा, सात लाख बरामद
रुड़की। पुलिस ने चार बंद मकानों की हुई चोरियों का खुलासा किया है। आरोपियों से सात लाख रुपये और चोरी में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। पिछले साल कई बंद मकानों को खंगाला गया था। इन मकानों से लाखों रुपये का माल समेटा गया था। पुलिस को सूचना मिली कि दो चोर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में माजरा गांव के पास है। शहजाद पुत्र इकबाल निवासी कब्रिस्तान के सामने रामपुर और शमीम पुत्र स्वर्गीय इलियास निवासी बड़ी मस्जिद रामपुर को पकड़ा गया। उनके कब्जे से इलेक्ट्रिक आयरन कटर, हथौड़ा, कैंची, पेचकस सरिए का टुकड़ा और चोरी के सामान को बेचकर लिए गए करीब सात लाख रुपये बरामद किए। आरोपियों ने बताया कि वह लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। शुक्रवार रात भी वह माजरा के आसपास बंद मकानों को खंगालने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा।