एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम
रुड़की। जेएम अभिनव शाह ने प्राइमरी पाठशाला में दुकानदारों के साथ बैठक कर कहा कि नगर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। बैठक में जेएम ने कहा कि कस्बे में बढ़ते अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। पूर्व में नगर पंचायत झबरेड़ा की ओर से व्यापारियों को अपने दुकानों से चार फुट आगे सामान निकालने की अनुमति दी हुई है। सभी दुकानदारों को उसका पालन करना चाहिए। सभी दुकानदार तय सीमा में कारोबार करें। व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. जोध सिंह वर्मा ने जेएम से अतिक्रमण हटाने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा। इस पर जेएम ने दुकानदारों को एक हफ्ते का समय दिया है। इस अवसर पर एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, तहसीलदार शालिनी मौर्य, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, ओमपाल सिंह, यशवीर सिंह, अमित गुप्ता, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।