पांच हजार का इनामी राजस्थान से गिरफ्तार
रुड़की। चोरी के मामले में फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपी पुलिस से बचने को लगातार नाम और ठिकाने बदल रहा था। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के हरीश पुत्र हुसैन अहमद निवासी शहीदा वाली गली इमली रोड का 10 दिसंबर 2022 को बंद मकान खंगाला गया था। घर से तांबे और पीतल के सामान चोरी हो गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने चांद पुत्र अमीर अहमद निवासी जमशेद गद्दे वाली गली इमली रोड पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उप निरीक्षक मनोज मंमगाई और कांस्टेबल विपिन ने फरार इनामी चांद को सरदारपुरा जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।