चकराता बस स्टैंड पर सिर्फ सवारी बिठाने को खड़े होंगे वाहन

विकासनगर। बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैंट बोर्ड अधिकारियों ने शनिवार को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और स्टैंड के दुकानदारों के साथ रायशुमारी कर समस्या का समाधान करने लिए सहयोग मांगा। कैंट बोर्ड अध्यक्ष के प्रतिनिधि ले. कर्नल सचिन रावत ने कहा कि बस स्टैंड चकराता का जंक्शन प्वाइंट है। यहां से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। साथ ही सेना के वाहन भी बड़ी संख्या में यहीं से आवाजाही करते हैं। कहा कि बस स्टैंड के दोनों ओर वाहन खड़े रहने से हमेशा जाम की स्थिति बनती है, जिससे राहगीरों को भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इसका समाधान खोजना होगा, जिससे किसी को परेशानी न हो और जाम भी न लगे। इसके लिए उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी यूनियन से जुड़े चालकों, यूनियन के अध्यक्ष से पार्किंग व्यवस्था, यातायात में आने वाली समस्याओं को दूर करने को लेकर सुझाव मांगे। व्यापारियों ने अधिकारी को बताया कि विकासनगर, देहरादून जाने वाले जिन वाहनों का नंबर होता है उन्हें ही टैक्सी स्टैंड पर खड़ा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। अन्य वाहनों को कालसी-चकराता मार्ग पर पार्क किया जाए। इसके साथ ही टू व्हीलर के लिए अलग पार्किंग और फोर व्हीलर के लिए अलग पार्किंग बनाई जाने की बात कही गई। पारियों और यूनियन के पदाधिकारियों के सुझाव को कैंट बोर्ड अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाते हुए रविवार से ही इस व्यवस्था को लागू करने की बात कही। इस दौरान मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल, मनोनीत सदस्य अनिल चांदना, राजस्व अधीक्षक शेखर धीमान, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रणवीर राणा, व्यापारी राजकुमार मेहता, मनीष कुकरेजा, बिट्टू चौहान, संदीप रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *