भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने जीती ट्रॉफी
ऋषिकेश। टीएचडीसी में 27वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की चार दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की टीम ने बाजी मारी। जबकि टीएचडीसी की टीम दूसरे स्थान पर रहकर उपविजेता बनी। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने टीमों को पुरस्कृत किया।
मंगलवार को टीएचडीसी ऋषिकेश में चार दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन बीबीएमबी ने टीएचडीसी को 3-0 से हराकर पहला स्थान पाया। जबकि एसजेवीएनएल ने एचएचपीसी को 3-1 से पराजित कर तीसरा स्थान पाया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक ईश्वरदत्त तिंगा आदि मौजूद रहे।