एसआरएचयू में नए भवनों का कुलपति डॉ.धस्माना ने किया उद्घाटन
ऋषिकेश। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के नए भवन का सोमवार को कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने उद्धाटन किया। इसके साथ ही आईटी भवन में डाटा सेंटर का भी विधिवत उद्घाटन किया गया। डॉ.धस्माना ने कहा कि नए भवनों का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत किया गया है। इसके बाद उन्होंने दोनों भवनों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी, डॉ.मुश्ताक अहमद, बायोमेडिकल विभाग से रूपेश मेहरोत्रा, धीरज मनवाल, अशोक पोखरियाल, पवन नवानी, मनोज धस्माना, कमलेश, गौरव, वैभव और आईटी से मनीष श्रीवास्तव, दीपक सिंह नेगी, हिमांशु, कपिल शर्मा, राजेश चमोली आदि मौजूद रहे।