नाटक के जरिए महिला शोषण पर दिखाया आईना
देहरादून। सामाजिक संगठन अस्तित्व और भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में महिला समूहों ने नाटक के जरिए कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन शोषण पर समाज को आईना दिखाया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में रविवार को सामाजिक लिंग आधारित गैर बराबरी और हिंसा के विरुद्ध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सौ करोड़ के बढ़ते कदम अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत आयोजित हुआ। संगोष्ठी में पूरी दुनिया में महिला हिंसा के विरुद्ध, आजादी, सामाजिक न्याय, शांति, समानता के पक्ष में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर समता महिला समूहों द्वारा महिलाओं की शिक्षा, कार्य स्थल पर कामकाजी महिलाओं का योन शोषण पर आधारित नाटक ए लड़की की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, दूसरी प्रस्तुति में बीजीवीएस समता ग्रुप की युवतियों ने सामाजिक लैंगिक भेदभाव आधारित नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन समता की सचिव डा. उमा भट्ट, दीपा कुशलं, सीमा, सुनीता, मालती हलधर, विजय भट्ट, एसएस रावत, सतीश धौलाखंडी, इंद्रेश नौटियाल, सुप्रिय बहुखंडी, ताजवर सिंह रावत, कमलेश खंतवाल, सोनिया गैरोला, गायत्री, सुमन डोभाल, अनिता नौटियाल, विनीता, प्रियंका, मनीषा लक्ष्मी, विजेता, शाहना, वैजयंती आदि मौजूद थे।