महिला के खाते से 2 लाख निकालने पर केस दर्ज
हरिद्वार। सिडकुल की एक नामी कंपनी के असिस्टेंट मैनजर की पत्नी के बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये ठगों ने उड़ा दिए। खाता बंद करने के बाद भी रुपये निकलने के मैसेज आने के बाद बाद उनके होश उड़ गए। करीब पांच माह चली साइबर क्राइम की जांच के बाद सिडकुल पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण बीते वर्ष सितंबर का है। महिला अनिता का कहना है कि नौ सितंबर को अचानक उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये और दस सितंबर को दोबारा फिर एक लाख रुपये निकाल लिए गए। जब दूसरे दिन मोबाइल फोन पर दो लाख लाख रुपये निकलने के मैसेज मिले तो उनके होश फाख्ता हो गए। उनका कहना है कि बैंक में उनकी एक लाख रुपये की लिमिट है। जिस कारण अधिक रुपये नहीं निकले हैं। कहा कि उनके पास न तो किसी का फोन आया है और नहीं किसी को कोई ओटीपी बताया गया है। उसके बाद भी दो लाख रुपये निकाल लिए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।