लक्सर, बिजनौर की संयुक्त टीम ने शुरू की पैमाइश
हरिद्वार । लक्सर व बिजनौर तहसील की संयुक्त टीम ने शनिवार से सीमा पर स्थित विवादित जमीन की पैमाइश शुरू कर दी है। जमीन के मालिकाना हक को लेकर बीस साल से दोनों तरफ के लोगों में विवाद है। मोहनावाला के प्रधान की याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद पैमाइश के लिए संयुक्त टीम बनी है।
हरिद्वार की लक्सर तहसील के गांव मोहनावाला बादशाहपुर और उत्तर प्रदेश की बिजनौर तहसील के हिम्मतपुर बेला गांव की सीमा आपस में मिली हुई हैं। उत्तराखंड बनने के बाद से सीमा की दो से तीन हजार बीघा जमीन के स्वामित्व पर विवाद है। इस तरफ के लोग इसमें से कुछ भमि मोहनावाला पंचायत की और बाकी इसी गांव के किसानो की बताते हैं। बिजनौर पक्ष के लोग भी कुछ जमीन बिजनौर तहसील की और बाकी उधर के किसानो की होने का दावा करते हैं। पहले भी इसकी संयुक्त पैमाइश की प्रक्रिया शुरू हुई, पर दोनो तहसीलों के राजस्व अभिलेखों का मिलान न होने से मामला लटका रहा।