धारचूला में ग्रामीणों ने सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया
पिथौरागढ़। देहात हाट के ग्रामीणों ने खेल मैदान न बनाने देने पर सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि लीज अवधि समाप्त हो गई है। ग्रामीण उक्त स्थान में खेल मैदान बना रहे हैं तो सेना उन्हें रोकने का काम कर रही है। उन्होंने खेल मैदान न बनाने देने पर नाराजगी जताई है। सोमवार को नगर के तहसील परिसर में नर्मदा रावल और नवीन थलाल के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि हाट क्षेत्र में 35 नाली भूमि पर सेना को लीज पर दी गई थी। वर्ष 2009 में लीज की यह अवधि समाप्त हो गई है। अब ग्रामीण उक्त भूमि पर खेल मैदान बनाना चाहते हैं। बीते रोज ग्रामीण मशीन लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन सेना ने उन्हें खेल मैदान नहीं बनाना दिया। बाद में ग्रामीणों ने एसडीएम दिवेश शासनी के साथ वार्ता की। एसडीएम ने सेना के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ इस संबंध में चर्चा की। बाद में दस दिन के भीतर सेना की ओर से भूमि के लीज से संबंधित दस्तावेज प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने की बात पर ग्रामीण शांत हुए। यहां नर्मदा रावल, गोविंद बिष्ट, नवीन थलाल, मनीष रावल, प्रदीप बिष्ट, रोहित थलाल, गौरव सिंह, चंद्र सिंह, हिमांशु सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरीश सिंह, दीपक रावत आदि मौजूद रहे।