हरिद्वार भगवानपुर में लगेगा साइलेज का तीसरा प्लांट
देहरादून। मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को विस्तार देने को हरिद्वार भगवानपुर में साइलेज का तीसरा प्लांट लगाया जाएगा। अभी देहरादून सहसपुर ब्लॉक के छरबा और शंकरपुर में साइलेज प्लांट स्थापित हैं। अब इस योजना को विस्तार देने को पहाड़ी जिलों में साइलेज पर्याप्त मात्रा में पहुंचाने को हरिद्वार भगवानपुर ब्लॉक के बहुद्देशीय सहकारी समिति चोली में साइलेज के तीसरा प्लांट लगाया जाएगा। अपर निबंधक सहकारिता आनंद एडी शुक्ल ने सोमवार को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना निदेशालय में अधिकारियों की बैठक में तैयारी तेज करने के निर्देश दिए। इस प्लांट में पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बैठक में जिला सहायक निबंधक राजेश चौहान, सुमन कुमार, भरत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।