प्रवेश नामांकन पखवाड़ा आरंभ
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत जी आई सी कलालघाटी में विद्यालय प्रवेश नामांकन पखवाड़ा आरंभ हो गया है। इस दौरान शिक्षिकाओं ने विद्यालय सेवित गांवों में जाकर विद्यालय में अपने पाल्यों के प्रवेश के लिए लोगों को प्रेरित किया। पखवाड़े के प्रथम दिन आठ बच्चों के प्रवेश फार्म भरवाए गए। विद्यालय की शिक्षिकाओं डा. मंजू कपरवाण, वीना शर्मा और सावित्री रावत ने बताया कि वे विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। अभिभावकों को वे सरकारी स्कूलों की विशेषताएं बताने के साथ ही विद्यार्थियों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दे रहीं हैं।