मानसून गश्त के दौरान वन विभाग की टीम से अभद्रता
रुद्रपुर। मानसून गश्त के दौरान वन विभाग की टीम से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभागीय वनाधिकारी तराई वन प्रभाग और उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश में जंगलों में मानसून गश्त चल रही है। बुधवार देर शाम को जौलासाल रेंज वन विभाग की टीम सुतलीमठ के ढका घाट कक्ष संख्या 11 अ में गश्त के लिए जा रही थी की तभी रास्ते में कुछ लोगों ने वन विभाग की गाड़ी के आगे कार लगा कर रोक लिया। आरोप है कि सरकारी वाहन से टीम के सूरज, रमेश चंद्र, मोनिंदर, जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह को उतारकर गाली-गलौज की गई और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इसकी सूचना टीम ने अधिकारियों को दी। किसी प्रकार से जंगल से सटे ग्राम के लोगों के बीच-बचाव करने पर बमुश्किल टीम को छोड़ा गया। रेंज अधिकारी केआर टम्टा के निर्देश पर टीम में शामिल वन दरोगा गणेश चंद्र जोशी की तहरीर पर खटीमा कोतवाली में पुलिस ने कंदन सिंह मुड़ेला, नंदन सिंह धानिक, रोहित ज्याला सहित अन्य निवासी देवरी के खिलाफ तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने धारा 147 ,186, 323 , 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेंज अधिकारी टम्टा ने बताया की मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोपी पूर्व से ही वन विभाग के कार्यों में बाधा डालते चले आए हैं।