अक्षय पात्र फाउंडेशन की वर्षगांठ मनाई

रुद्रपुर। अक्षय पात्र फाउंडेशन के केंद्रीयकृत किचन में मिड डे मील के शुभारंभ की वर्षगांठ पर स्कूली बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया गया। बुधवार को केंद्रीयकृत किचन में मिड डे मील के शुभारंभ की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर प्रथम, मझराशिला, आर्य नगर एवं रजपुरा से आये बच्चों ने केंद्रीयकृत किचन का भ्रमण किया। बच्चों ने भोजन बनाने में उपयोग में आने वाली मशीनों को देखा। मशीनों को देखकर बच्चे उत्साह से झूम उठे। यूनिट इंचार्ज वीरेश कुमार ने बच्चों को भोजन बनाने की विधि, देखरेख और पौष्टिकता के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने अक्षय पात्र फाउंडेशन और मिड डे मील के शुभारंभ की वर्षगांठ पर पोस्टर प्रदर्शनी में भी भागीदारी की। यहां बीआरसी समन्वयक मोहन लाल राजभर, परशुराम दिवाकर, जावेद अशरफ, राकेश चौहान, संदीप कुमार, दीप चंद, माधव, शिवा, निशा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *