बिन्द्रा को मिला प्रमुख उद्योगपति सूची में स्थान
गोपेश्वर। सिखों के पवित्र हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के चेयरमैन नरेन्द्र जीत बिन्द्रा को एक प्रमुख प्रकाशन ने कॉफी टेबल बुक सिख बिजनेस लीडर आफ इंडिया में स्थान दिया है। गोविन्द घाट गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि प्रकाशन ने भारत के 51 प्रमुख सिख कारोबारियों में सरदार नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा का चयन कर उनकी उपलब्धियों का वर्णन किया हैं। बुक में बिन्द्रा की ओर से की जा रही निस्वार्थ सेवा को सराहा गया।