झील से बोट के सहारे निकाला शव
उत्तरकाशी
चिन्यालीसौड़ स्थित टिहरी बांध की झील में बीते गुरुवार की शाम अज्ञात शव दिखने के बाद पुलिस की रेस्क्यू टीम ने बोट के सहारे शव को बाहर निकाला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष धरासू ऋतुराज ने बताया कि उन्हें बीती रात को सूचना मिली कि टिहरी बांध झील चिन्यालीसौड़ में आर्क ब्रिज के पास एक शव तैर रहा है, जिस पर उन्होंने एसडीआरएफ की टीम के साथ शव निकालने का प्रयास किया। शव काफी पुराना लगता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बोट के सहारे शव को बाहर निकाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं यूकेडी नेता राकेश सेमवाल ने कहा कि एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील में गंदगी से क्षेत्र में बीमारियों की आशंका बनी है। उन्होंने बांध प्रशासन से झील की नियमित सफाई की मांग रखी।