किशोरी का अपहरणकर्ता और दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
उत्तरकाशी
पुरोला थाना क्षेत्र की पुलिस ने किशोरी के अपहरणकर्ता और बलात्कार के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर पीड़िता के बयानों के आधार पर आईपीसी की धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एक व्यक्ति ने डामटा चौकी में आकर रोहित कुमार नाम के युवक के खिलाफ नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया। इसके बाद उप निरीक्षक भाव सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छानबीन शुरू की। बीते गुरुवार को पुलिस टीम ने देहरादून से किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र रोशन लाल, निवासी सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर, देहरादून के खिलाफ किशोरी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। टीम में चौकी प्रभारी भाव सिंह चौहान, सुनील पंवार, अब्बल सिंह, रिंकी थे।