आंगन में सो रहे ग्रामीण को गुलदार ने हमला कर किया घायल
बिजनौर
बढ़ापुर क्षेत्र के एक गांव में रात को घर के आंगन में सो रहे एक ग्रामीण पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाने की मांग की है।
गांव चकउदयचंद छायली निवासी मोहम्मद इरफान का मकान काशीवाला मार्ग पर मकान बना हुआ है। शनिवार की रात्रि वह मकान के आंगन में सोया हुआ था। सोते समय अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार के हमला करने पर इरफान के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन ओर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। शोर शराबे की आवाज सुनकर गुलदार मौके से भाग खड़ा हुआ।
घायल को गांव के ही एक निजी चिकित्सक से उपचार कराया। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन क्षेत्राधिकारी साहूवाला वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीण पर हमले की सूचना मिली है टीम को मौके पर भेजकर जानकारी की जा रही है। ओर ग्रामीणों से भी सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है। जांच कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।