शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के साथ अग्निश्मन सप्ताह शुरू
हरिद्वार। शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के साथ अग्निश्मन सप्ताह का आगाज हुआ। पूरे सप्ताह दमकलकर्मचारी आग से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान चलाएंगे। शुक्रवार को मायापुर फायर स्टेशन कैंपस में शहीदों को याद कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अग्निश्नम अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने कहा कि अग्निश्मन कर्मचारी को अपने दायित्व के प्रति पूरी तरह से सजग रहना चाहिए। बताया कि शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के साथ पूरे सप्ताह आग से बचाव के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जगह जगह मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा। उसके अलावा आमजन को आग से बचाव के उपाय से जागरुक किया जाएगा। शहर में दमकलकर्मचारियों की अलग अलग टोलियां इस अभियान में जुट गई है। इस दौरान एफएसओ प्रताप सिंह राणा समेज अनेक दमकलकर्मचारी मौजूद रहे।