बसों के यात्रा में लगने से लोकल रूटों पर बढ़ी दिक्कतें

 

श्रीनगर। यात्रा सीजन शुरू होते ही लोकल रूटों पर लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। आवागमन के लिए बसें न मिलने से लोगों को भारी दिक्कतें होने लग गई हैं। प्रशासन की ओर से इसका विकल्प न तलाशे जाने से यह समस्या और भी गहराने की संभावनाएं हैं। श्रीनगर से टीजीएमओ द्वारा टिहरी, उत्तरकाशी सहित अन्य लोकल रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। वर्तमान में आठ से अधिक बसें यहां से टिहरी, उत्तरकाशी व बडियारगढ़, चौकी डागर व अन्य रूटों के लिए किया जाता है। लेकिन यात्रा सीजन शुरू होते ही टीजीएमओ की करीब 5 बस सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। टिहरी, उत्तरकाशी के लिए ही मात्र तीन बसें संचालित हो रही हैं। जिससे लोगों को छोटे वाहनों का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है। इसके अलावा जीएमओ द्वारा पौड़ी, कोटद्वार सहित सुमाड़ी, देहलचौरी रूट पर बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन सुमाड़ी व देहलचौरी रूट की बसें नहीं चल पा रही हैं। टीजीएमओ के श्रीनगर प्रभारी दिनेश सकलानी का कहना है कि यात्रा सीजन में लोकल रूटों पर बसों की समस्या आ जाती है। बसों का यात्रा में संचालन होने से यह दिक्कत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *