काला रोड पर नगर निगम का पायलट प्रोजेक्ट फेल
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में नगर निगम की ओर से दुकानों के बाहर ढाई फीट पटरी पर इंटरलॉक टाइल्स, चेन, पोल व लाइट लगाए जाने के पॉयलट प्रोजेक्ट फिलहाल फेल हो गया है। व्यापारियों की आपत्ति के कारण नगर निगम ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने से हाथ पीछे खींच दिए हैं। जबकि करीब 15 लाख के इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी हो गई थी। नगर को सुंदर व व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से लखनऊ के हजरतगंज मार्केट की तर्ज पर पहले चरण में काला रोड और गोला बाजार में दुकानों के बाहर ढाई फीट पटरी पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य कर इसे पैदल राहगीरों के चलने के लिए बनाए जाने की योजना थी। इसके लिए बकायदा नगर निगम की ओर से टेंडर भी आमंत्रित किए गए थे। लेकिन हित प्रभावित होते देख व्यापारियों ने इस योजना के परवान चढ़ने से पहले ही विरोध दर्ज कर दिया। व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य को लेकर व्यापारियों का विरोध था। कहा व्यापारियों का कहना है कि इससे दुकानों के बाहर पटरी घिर जाने से आने-जाने सहित सामान रखने की दिक्कत सामने आ रही थी। कही जगहों पर पटरी संकरी होने की बात भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में नगर निगम से वार्ता की गई है। जिस पर निगम की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला है। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार का कहना है कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत नाली से अंदर ढाई फीट पटरी पर इंटरलॉक टाइल्स, चेन, छोटे पोल व लाइन लगनी प्रस्तावित थी, लेकिन व्यापारियों की ओर से इस पर आपत्ति आने से फिलहाल कार्य को रोक दिया गया है