कृषक महोत्सव में कम पहुंचे किसान
हरिद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज लालढांग के प्रांगण में रविवार को खरीफ कृषक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यान, कृषि, पशुपालन, सहकारिता और गन्ना विभाग द्वारा स्टाल लगाकर संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। हालांकि महोत्सव की जानकारी न होने के कारण किसान कम पहुंचे। महोत्सव में पहुंचे किसानों ने किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याएं रखीं। मीठीबेरी रसूलपुर के ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने कहा कि वास्तव में किसान तक लाभ नहीं पहुंचता है। हेमा नेगी ने किसानों की ओर से सिंचाई नहर, किसान सम्मान निधि और फसल बीमा को पचास प्रतिशत बढ़ाने और फ़सल बीमा भुगतान को सरलीकरण करने की मांग को प्रार्थना पत्र सौपा। महोत्सव में प्रभारी और कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी सोमांश कुमार, कृषि वैज्ञानिक विनोद चौधरी, पशुपालन विभाग के डा. जादोन, उद्यान विभाग के नीरज बिष्ट, सहायक गन्ना प्रयवेक्षक अरुण बर्थवाल, सहकारिता विभाग के सचिव भूपेश शर्मा , सहायक कृषि अधिकारी वी एस रमोला और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल,सहित ग्राम प्रधान पीली पड़ाव शशि झंडवाल, दिनेश करनवाल, तेग सिंह पोखरियाल,सुरेश कुमार, सुरेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।