आप सांसद संजय सिंह ने हर नागरिक के कोरोना वैक्सीनेशन रखी डिमांड, कहा-ऑनलाइन पंजीकरण खत्म करे सरकार
लखनऊ
आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार के सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जो लोग वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते उन्हें वैक्सीन कैसे लगेगी? पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की 80 फीसदी आबादी गांवों में रहती है और वहां न स्मार्टफोन हैं और न ही साइबर कैफे हैं। इन सब के अभाव में प्रदेश की बड़ी आबादी वैक्सीनेशन से वंचित रहेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा इंतजाम करना चाहिए कि सबको समान रूप से वैक्सीन मिले। उन्होंने पंचायत चुनाव में ड्यूटी में कोरोना के मारे गए शिक्षक, शिक्षामित्र, शिक्षा अनुदेशक और कर्मचारियों के परिजनों को एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। सरकार की जिद ने 2000 से ज्यादा शिक्षकों, कर्मचारियों की जान ली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में कूड़े की गाड़ी और ठेलों में शव ढोए जा रहे हैं। लाशे नदी में बहाई जा रही हैं। यहां की जनता को अंतिम संस्कार भी धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार नसीब नहीं हो पा रहा है। शामली के जलालाबाद में एक महिला की मौत के बाद किसी भी कीमत पर एंबुलेंस न मिल पाने के बाद परिजनों को कूड़े की गाड़ी से शव को श्मशान घाट तक लेकर जाना पड़ा। गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे में कोरोना संक्रमित का निधन हो जाने पर परिजनों ने ठेले से शव को श्मशान घाट पहुंचाया। ऐसे कई प्रमाण सड़े सिस्टम की लगातार पोल खोल रहे है।