शिविर में दिव्यांगों की जांच कर प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे
उन्नाव।
जिला अस्पताल में शुक्रवार को मंदबुद्धि जांच शिविर का आयोजन हो रहा है ।हर साल 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने इस दिन विशेष जांच शिविर लगाने का आदेश दिया है। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल के कक्ष संख्या 27 में कैंप लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य दिव्यांगों के अधिकारों का संरक्षण, समाज में प्रत्येक स्तर पर उनके स्वास्थ्य के उन्नयन एवं जन जागरूकता लाना है। सीएमएस डॉ. पवन कुमार ने बताया कि कैंप में मानसिक दिव्यांगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, काउंसलिंग, परामर्श, उपचार सेवाएं तथा मानसिक दिव्यांगों का मंदबुद्धि प्रमाणपत्र निर्गत किए जाएंगे। दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लाभार्थी अपना आधारकार्ड, तीन फोटो व निवास प्रमाणपत्र के साथ सुबह 9 बजे उपस्थित हों।