18 से 44वर्ष के लोगों का ग्यारह सेंटरो पर होगा वैक्सीनेशन

लखनऊ

 

राजधानी में कोविड-19 के तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में आज शहर के ग्यारह सेंटरो पर वैक्सीनेशन किया जायेगा।मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि इन ग्यारह सेंटरो में केजीएमयू ,एसजीपीजीआई,डा.राममनोेहर लोेहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ,डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी,रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, झलकारीबाई अस्पताल,बलरामपुर ,भाऊराव देवरस ,अवंतीबाई,एलबीआरएन अस्पताल व काकोरी सीएचसी के सेंटरो पर वैक्सीनेशन किया जायेगा।इसमें 18 से 44 वर्ष के अंतर्गत आने सभी लोगों को पहले कोविन पोर्टल पर रजिस्टेÑशन कराने के उपरान्त स्लाट बुक कर वैक्सीनेशन करा सकेंगे जिसमें आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी पंजीकरण कर स्लाट बुक कर सकेगें ।बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटरो में काकोरी सीएचसी सेंटर पर दो सौ लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,वही अन्य सभी सेंटरो पर तीन सौ डोज दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सरकारी अस्पतालो में नि:शुल्क होगा वैक्सीनेशन ,अभी प्राइवेट अस्पतालो की लिस्ट जारी नही की गयी है।बताया गया बाकी अन्य अस्पतालो में हेल्थ वर्कर व फ्र ंटलाइन वर्कर ,क्र ोनिक डिसीज का वैक्सीनेशन सुचारू रूप से जारी है ।
बाक्स:-सीएमओ आफिस मीडिया प्रभारी डा.योगेश रघुवंशी ने बताया कि आज शहर के ग्यारह सेंटरो पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने में प्रत्येक सेंटर पर तीन सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा जिसमें काकोरी के सीएचसी पर दो लोगों को डोज दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।बताया आज सिर्फ एक सेंटर बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *