4 जुलाई से शुरू होगा किताब कौथिग
पिथौरागढ़। सीमांत में चार जुलाई से तीन दिवसीय किताब कौथिग कार्यक्रम का आयोजन होगा। हेम पंत ने बताया कि डीएम रीना जोशी के मार्गदर्शन में टीम कुमाउंनी आर्काइव्स कार्यक्रम को आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि पढ़ने लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से किताब कौथिग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश भर से साहित्यकार और प्रकाशक हिस्सा लेंगे। इस दौरान साहित्यिक परिचर्चा, साहसिक पर्यटन गतिविधियां, विज्ञान कोना, दूरबीनों से तारा अवलोकन, ट्रैकिंग, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। लोग प्रसिद्ध लेखकों से सीधे बात कर सकेंगे। कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन होगा। अगले दो दिनों में भाटकोट स्थित नगरपालिका के बारात घर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा।