होमगार्ड ने लौटाया पर्यटक का खोया पर्स
नैनीताल। होमगार्ड्स सहायता केंद्र में तैनात होमगार्ड ने नैनीताल घूमने आए पर्यटक का खोया पर्स ढूंढ निकाला। सोमवार को उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से पहुंचे हरीश चंद्र का पर्स तल्लीताल क्षेत्र में कहीं खो गया। उन्होंने सूचना निकट के होमगार्ड्स हेल्प डेस्क को दी। तत्परता दिखाते हुए होमगार्ड मदनमोहन और विकास सैनी ने ढूंढ खोज शुरू की। गांधी मूर्ति के निकट ही उन्हें पर्स पड़ा हुआ मिल गया। पर्स में जरूरी कागजात सहित करीब 2500 की नगदी थी। पर्स मिलने पर पर्यटक ने होमगार्ड्स हेल्प डेस्क की सराहना की और कहा उन्हें यह घटना ताउम्र याद रहेगी।