खतीगांव में शहीद लक्ष्मण को किया याद
पिथौरागढ़। खतीगांव में शहीद लक्ष्मण सिंह की 57वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम किया गया। बुधवार को हुए कार्यकम में आसाम राइफल के अधिकारियों ने शहीद लक्ष्मण सिंह के जीवन व शहादत के बारे में विस्तार से बताया। 14 जून 1966 को लक्ष्मण नागा उग्रवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। 19 आसाम राइफल कार्यालय में शहीद लक्ष्मण के नाम की शिलापट का भी अनावरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान रवि बोहरा,गंगा सिंह,राम सिंह,सावित्री देवी,चंद्र सिंह,आन सिंह,जमन सिंह सहित आसाम राइफल के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।