सड़क व पानी को लेकर देवलथल खोला की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। देवलथल खोला की महिलाओं ने सड़क और पानी को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि गांव में कहने को सड़क और पेयजल लाइन दोनों हैं, लेकिन दोनों ही बदहाली से जूझ रहे हैं। सड़क होने के बावजूद गांव तक एंबुलेंस और रसोई गैस का वाहन तक नहीं पहुंच पा रहा। वहीं पेयजल योजना होने के बावजूद भी लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं। बुधवार को खोला में शांति देवी के नेतृत्व में महिलाएं एकत्र हुई। इधर पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि भाजपा नेता अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति का विकास और सब का साथ सबका विकास का दावा करते हैं, लेकिन धरातल में लोग स्थिति कुछ और ही है। इस दौरान कमला, सीता, लीला, जानकी, तुलसी, गंगा, शकुंतला, नंदी, सावित्री आदि मौजूद रहे।