कल्जीखाल बीडीसी बैठक में छाए रहे सड़क, पेयजल और शिक्षा के मुद्दे

पौड़ी। गुरुवार को आयोजित कल्जीखाल बीडीसी बैठक में पेयजल, सड़क और शिक्षा के मुद्दे छाए रहे। ब्लाक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभागवार योजनाओं की समीक्षा हुई। ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने अफसरों से कहा कि जन प्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गई समस्याओं का निस्तारण किया जाए और इसको लिखित रूप में बीडीओ को भी दिया जाए। जल निगम और जल संस्थान की चर्चा के दौरान बीडीसी सदस्य सुमन देवी ने बताया की तुण्देड़ में टंकी तो बनी, लेकिन उस पर पानी नहीं चल रहा और टंगरोली में पेयजल की समस्या है। जवाब में बताया गया कि एक सप्ताह में समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा। प्रधान नैथाना महाकान्त नैथानी ने भेटुली में पेयजल किल्लत की समस्या बताई इसे दूर करने को कहा। प्रधान धारी मदन सिंह ने पानी के बिलों के बारे कहा कि पानी नहीं आने के बावजूद विभाग बिल भेज रहा है। राकेश कुमार प्रधान ने थापला को चिनवाड़ी डांडा पम्पिंग योजना से जोड़ने के लिए कहा। शिक्षा विभाग की चर्चा में प्रधान बीरेन्द्र लाल ने हाईस्कूल मिरचौड़ा में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग रखी। बीडीसी सदस्य देवेन्द्र सिंह ने उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल बाड़ियूं में टूट पुस्ते को ठीक करने को कहा। मिरचौड़ा में प्रधान बीरेन्द्र लाल ने हाईस्कूल मिरचौड़ा में अध्यापकों की कमी का मुद्दा उठाया। देवेन्द्र सिंह क्षेत्र सदस्य बिलखेत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बाड़ियूं में पुस्ता टूटने के बारे में बताया सीईओ डॉ आनंद भारद्वाज ने बताया कि इसका आंगणन बनाया जाएगा। कहा कि 25फीसदी बीपीएल परिवार के छात्रों को पब्लिक स्कूलों में एडमीशन दिया जा रहा है। कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र -छात्राओं को 2850 रूपये साइकिल के लिए एफडीआर के रूप में दिए जाएंगे। लोनिवि की चर्चा में प्रधान रमेश चन्द्र शाह ने कुनकुली -बहेड़ाखाल सड़क पर ठेकेदार को भुगतान न होने के बारे में कहा। जबकि प्रधान राकेश कुमार ने गुरेथखाल थापला सड़क निर्माण में नाली एवं स्कवर बनाने का प्रस्ताव रखा। बीडीसी सदस्य विवेक नेगी ने कहा कि नैल -धमेली, भट्टीगांव -नगर , चिलोली- किमोली -भेटी सड़क क्षतिग्रस्त है , इन्हें ठीक किया जाए। वन विभाग की चर्चा में प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी ने बाघ के आंतक से निजात दिलाने कीमांग रखी। बताया कि दो गायों को मार दी गई है, संबंधित को मुआवजा दिया जाए। बैठक में प्रधान संगठन के अध्यक्ष महेंद्र राणा सहित डीडीओ मनविन्दर कौर, जिला आयुर्वेदिक अफसर डॉ केएस नपच्याल, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, तहसीलदार हरेन्द्र खत्री, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उप प्रमुख अर्जुन पटवाल आदि भी मौजूद रहे। संचालन बीडीओ सुरेश शाह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *