मेयर ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को मेयर ने क्षेत्र में निरीक्षण कर समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मंगलवार को मेयर अनिता ममगाईं ने शहर के विभिन्न बारिश प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। शास्त्रीनगर में पुश्ता बह जाने और कुछ पेड़ों के लोगों की छतों पर टूटकर लटक जाने की समस्या यहां मेयर के सामने आई। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर कारवाई के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने देहरादून रोड, सरकारी हॉस्पिटल, पंचकुटी, भरत बिहार, शिवा इनक्लेव, शिवाजीनगर, 20 बीघा, नंदू फार्म, गीतानगर, बापूग्राम, आवास विकास के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और प्रभावितों की समस्याओं को सुना। मेयर ने कहा कि ऋषिकेश में बारिश ने कहर बरपाया है। विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौके पर पार्षद विजय बडोनी, विपिन पंत, राधा रमोला, गुरविंदर सिंह, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, संजय वर्मा, गौरव कैंथोला, वायुराज, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, प्रिंस गुप्ता आदि रहे।