अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
नई टिहरी। घनसाली थाना पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी टिहरी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर थाना घनसाली पुलिस द्वारा महावीर सिंह रावत निवासी ग्राम मंदार पट्टी ढुंग मंदार 28 अद्धे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर एसआई महावीर सिंह रावत, कांस्टेबल नितिन कुमार, रविंद्र चौहान, अमित राठौर आदि शामिल रहे।