हरेला महोत्सव पर स्वयंसेवियों ने रोपे पौधे
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के क्रम में हरेला महोत्सव मनाया गया। शनिवार को कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवियों और छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया। इसके बाद बहुउद्देशीय सभागार में एनएसएस स्वयंसेवियों ने चिपको आंदोलन पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इसके अलावा एकल नृत्य, नाटक, भाषण आदि प्रस्तुत किए। यहां मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा सिंह, डॉ. किरन कर्नाटक, डॉ. मंजू पनेरू, डॉ. सीएस नेगी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. बीसी मेलकानी, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. निलोफर अख्तर, डॉ. अंजू बिष्ट, डॉ. गोविंद बोरा, डॉ. चंद्रा खत्री, जयश्री भंडारी रहीं।