प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चला रही सरकार : गीता धामी

देहरादून। सेंट जॉर्ज कॉलेज में 50वां जैकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने हवा में गुब्बारे छोड़कर किया। इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीता धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल टीम ऊंचाइयों को छुएगी। कहा कि आज बहुत ही खुशी की बात है कि सेंट जॉर्ज कॉलेज की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई अकादमियों के साथ ही देहरादून और मसूरी के विभिन्न स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। स्टेडियम की कमी के सवाल पर कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से स्वयं वार्ता करेंगी, जिसका कुछ ना कुछ समाधान होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर रमेश अमलानाथन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें लोकल क्लब के अलावा मसूरी देहरादून के विभिन्न स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि आज जैकी मेमोरियल के 50 साल पूरे होने पर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भारतीय टीम के कोच महेश गवली ने बताया कि भारतीय फुटबॉल टीम ने रैंकिंग में जबरदस्त उछाल मारी है और आने वाले समय में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इससे पूर्व गीता धामी के साथ भारतीय फुटबॉल टीम के कोच महेश गवाली, भारतीय इंडियन फुटबॉल कोच के टेक्निकल हेड अरुण मल्होत्रा के सेंट जॉर्ज कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर रमेश अमलानाथन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *