राजस्थान में होगा ब्राह्मणों का महासंगम
हरिद्वार। ब्राह्मण समाज को सामाजिक और राजनीतिक रूप से और अधिक संगठित करने और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए ब्राह्मणों का महासंगम राजस्थान जयपुर में आयोजित होगा। चिन्तन,मनन और निर्णय के ध्येय से आयोजित महासंगम में देश के विभिन्न राज्यों के करीब पांच लाख ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे और समाज की स्थिति पर मंथन करेंगे। इसमें समाज के लिए आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग सहित अन्य मांगों पर चर्चा होगी। यह जानकारी सर्व ब्राहम्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्र ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। महासंगम आयोजन की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित वार्ता के दौरान मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण समाज की अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकजुट करने तथा राजनीतिक और सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढ़ाना एक मात्र उद्देश्य होगा। उन्होने बताया कि महासंगम में मुख्य रूप से आर्थिक आधार पर आरक्षण की सीमा को दस प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना हर राज्य में करने, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना के साथ साथ आर्थिक आधार पर जारी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने के अलावा आंदोलन के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पाराशर, डॉ. संध्या शर्मा, पं.नरेश शर्मा, आशीष शर्मा, लव कुमार दत्ता, महंत शुभम गिरी, मानसी मिश्रा आदि शामिल रहे।।