ग्रामीणों ने नगर पंचायत थराली से भेंटा वार्ड को हटाकर ग्राम पंचायत बनाने की मांग की

चमोली

नगर पंचायत थराली के अंतर्गत भेंटा गांव तथा सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों ने आज वार्ड भेंटा को नगर पंचायत थराली से अलग करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद को पत्र दिया।

ग्रामीणों ने नगर पंचायत थराली से भेंटा वार्ड को हटाकर ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है की बीते 5 वर्षों में नगर पंचायत थराली में ग्राम पंचायत की अपेक्षा बहुत काम कार्य हुए हैं, ना तो स्वच्छता है, और मूलभूत सुविधाएं जैसे रास्ते, नालियां, शौचालय आदि की सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं हो पाई है आवश्यक स्थानों पर सोलर लाइट/ स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है साथ ही आज तक भी भेंटा गांव में सड़क नहीं है जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

भेंटा गांव तथा सिमलसैंण गांव नगर पंचायत में शामिल होने के कारण विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे एनआरएलएम रीप तथा अन्य कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जल संस्थान के द्वारा बिना कुछ कार्य किए ही पानी का अधिकतम बिल लिया जा रहा है, भवन कर लिया जा रहा हैं, गांव की 80 प्रतिशत आबादी पशुपालन तथा कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करती है, पूर्व में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार मिल जाता था नगर क्षेत्र में होने के कारण ग्रामीणों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान है।

ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर आगामी लोकसभा चुनाव तथा नगर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का भी ऐलान कर दिया है तथा आगामी समय में उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन,क्रमिक/आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।

इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष भेंटा गोदांबरी रावत, खुशहाल सिंह रावत, बीना देवी,महिला मंगल दल अध्यक्ष सिमलसैंण बबिता देवी, मालदत चंदोला, रविदास चंदोला, विशंभर दत्त चंदोला, संदीप सिंह रावत, मंजू देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *