आईएएस विशाल मिश्रा ने संभाला नगर आयुक्त का चार्ज, बोले नगर निगम की आय को बढ़ाना प्राथमिकता
हल्द्वानी
नगर निगम में आज आईएएस अधिकारी विशाल मिश्रा ने नगर आयुक्त का चार्ज ले लिया है। चार्ज लेने के बाद उन्होंने हल्द्वानी नगर निगम की बेहतरी के लिए अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हल्द्वानी नगर निगम ने बड़ा स्वरूप ले लिया है। ऐसे में यहां की सफाई व्यवस्था, टैक्स कलेक्शन को बेहतर करना और नगर निगम द्वारा शुरू की गई। बैणी सेना को मजबूत करने के लिए और अधिक काम किया जाएगा।
नवनियुक्त नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि सरकारी जमीनों पर भू माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे पर भी उनके द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। पूर्व में जो भी कार्रवाई नगर निगम द्वारा की गई है वह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर के अतिक्रमण से निपटना प्रमुख कार्य रहेगा उसके बाद निगम के अंदर आने वाले प्रत्येक क्षेत्र की समस्याओं का निराकण कर शहर को स्मार्ट सिटी में डेवलप करना उद्देश्य रहेगा।