एनएच फोरलेन के कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण के निर्देश
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को विधानसभा लालकुआं के गौलापार व मोतीनगर क्षेत्र में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने फोरलेन के निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी की शिकायत पर लोनिवि, एनएच व राजस्व विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोतीनगर में निर्माणाधीन चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था पेयजल जल निगम के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यों की मॉनिटरिंग करने को कहा। फोरलेन के कार्यों में मानकों की अनदेखी की शिकायत पर शनिवार को संयुक्त निरीक्षण के दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गौलापार स्थित नकायल गांव में सूखी नदी पर प्रस्तावित पुल के कार्यों व एप्रोच रोड के कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश लोनिवि के अधिशासी अभियंता को दिए।