विधायक कैड़ा ने विस सत्र में उठाया शिक्षकों की नियुक्ति का मामला
हल्द्वानी। देहरादून में चल रहे विधानसभा सत्र में विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति और इंटर कॉलेज के भवनों का नवनिर्माण करने की मांग रखी। विधायक कैड़ा ने कहा, ओखल कांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के कई विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। कई विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। विद्यालयों में लगातार विद्यार्थियों की संख्या घट रही है। शिक्षकों को प्रमोशन व स्थानांतरण किया जा रहा है। पर उनके स्थान पर अन्य शिक्षकों को नहीं भेजा जा रहा है। इसके चलते विस सत्र में क्षेत्र के प्राथमिक, जूनियर व इंटर कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की।