वरिष्ठ नागरिकों की सुनी समस्याएं
पिथौरागढ़। तहसील विधिक सेवा समिति के ओर से वरिष्ठ नागरिकों हेतु हेतु कानूनी शिविर का आयोजन हुआ। सोमवार जीआईसी डम्डे में आयोजित कानूनी शिविर में गंगोलीहाट की सिविल जज पूनम तोडी ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी सहित अन्य लोग शामिल रहे।