101 गांवों की मिट्टी को अमृत कलश मे एकत्रित किया जायेगा
विकासनगर। मंगलवार को माया ग्रुप कॉलेज की प्रबंध निदेशक डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में उत्तराखंड के 101 गांव के की मिट्टी को अमृत कलश में एकत्रित किया जायेगा। यात्रा महासू मंदिर होनल से शुरू की गई है। जो पुरोला, बड़कोट, विकासनगर, चंबा, टिहरी, श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार, हरिद्वार ऋषिकेश होते हुए 24 दिन बाद टपकेश्वर मंदिर देहरादून में समाप्त होगी। अमृत कलश यात्रा का प्रारंभ करते हुए डॉ तृप्ति ने कहा कि यह अभियान हमारे भारत देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ. तृप्ति ने कहा कि हजारों गांवों की मिट्टी जब दिल्ली में अमृत वाटिका में समर्पित की जायेगी तब यह वास्तव में देश की अखंडता का सच्चा उदाहरण होगा। कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रथम दिन अमृत कलश यात्रा महासू देवता मंदिर, हनोल एवम कंडियाल ग्राम, पुरोला, उत्तरकाशी में निकली गई। यात्रा में हनोल गांव के मुखिया माया राम डोभाल और राजेश सेमवाल ने कंडियाल गांव की मिट्टी इस अभियान में समर्पित किया। कहा यात्रा के समापन भव्य समारोह के साथ किया जाएगा। इस अभियान में माया ग्रुप की अध्यक्षा प्रभा जुयाल, उपाध्यक्ष डॉ आशीष सेमवाल, कैंपस डीन डॉ मनीष पांडे, आशुतोष बडोला, कृष्ण साह, सुमन, रितिका, ललित, राजेश सेमवाल, संजीव सिंह आदि शामिल रहे।