आयोग के अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से की वार्ता
रुड़की
उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित एकल सदस्य समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष तथा उनकी टीम द्वारा नारसन ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं से आयोग को अवगत कराया गया। मंगलवार को कुरड़ी गांव स्थित नारसन ब्लॉक के सभागार में आयोग अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ब्रह्म सिंह वर्मा अपनी टीम के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने क्षेत्र से आए हुए जनप्रतिनिधियों के विचार सुने। अधिकतर मामले पंचायत चुनाव से आरक्षण संबंधी सामने आए इसमें कई लोगों ने आपत्ति जताई। बसवा खेड़ी के देवेंद्र कुमार, हरचंदपुर के सतीश कुमार, भगवानपुर चंदनपुर के अब्बास अहमद, उमराली के शराफत अली आदि ने पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण पर आपत्ति उठाई। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पिछड़ा वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण की आवश्यकता है कार्य पूरा करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि जनप्रतिनिधि अथवा कोई भी सामान्य व्यक्ति अपने सुझाव या आपत्ति आयोग को उनके कार्यालय में डाक द्वारा भेज सकता है। इसलिए ईमेल एड्रेस भी बताया गया तथा टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया गया है। गौरतलब है कि नारसन ब्लॉक 63 ग्राम पंचायतें हैं। इन सभी में जोर शोर से पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। बैठक में अपर सचिव पंचायती राज ओंकार सिंह, अपर निदेशक पंचायती राज मनोज कुमार, अपर मुख्य अधिकारी हिमानी जोशी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गोपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, राव इसरार, प्रताप सिंह, रेखा रानी, रमेश, पवन कुमार, दीपा, सचिन, पंकज, सोमिया, रणवीर आदि भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।