एनएसएस स्वयं सेवियों को दिलाई पंच प्रण की शपथ
बागेश्वर
राजकीय महाविद्यालय कांडा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक ने किया। अमृत कलश में राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वंयसेवको द्वारा अपने-अपने घर से मिट्टी और चावल लाकर कलश में भरकर स्वदेश प्रेम की भावना को प्रतिबिंबित किया। यात्रा के पश्चात स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नगेंद्र पाल ने पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई। प्राचार्य ने सदाचार, सहिष्णुता, सद्भावना एवं राष्ट्रीय एकात्मकता को भारतवर्ष की आत्मा बताया। कार्यक्रम अधिकारी ने भारत की अनेकता में एकता का सूत्र बताते हुए प्राचीन भारत को संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन देने वाला विश्व गुरु कहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।