जिला अस्तपाल को लेकर एसीएमओ को दिया ज्ञापन

नई टिहरी

शहर कांग्रेस कमेटी ने जिला अस्पताल बौराड़ी की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर एसीएमओ डा एलडी सेमवाल को ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिनों के भीतर हालात न सुधारने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि जिला अस्पताल रैफर सेंटर बनकर रह गया है। मंगलवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में कांग्रेसी सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला अस्पताल की बदहाल को लेकर एसीएमओ डा एलडी सेमवाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की, कि अस्पताल की व्यवस्थायें 15 दिन में सुधारें नहीं तो कांग्रेस आंदोलन को मजबूर होगी। ज्ञापन में बताया कि अस्पताल में स्टाफ व डाक्टरों की भारी कमी के कारण अव्यवस्थायें बनी हुई हैं। गंभीर मरीजों को लगातार रैफर किया जा रहा है। आये दिन कोई न कोई मौत हो रही है। टिहरी की जनता को प्रदेश सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जनता से टैक्स पूरा वसूला जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर छला जा रहा है। अनुभवहीन डाक्टरों से काम चलाया जा रहा है। विशेषज्ञ डाक्टरों का अभाव बना है। अगत अस्पताल के हालात न सुधरे तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस सूरज राणा, नरेंद्र चंद रमोला, विक्रम पंवार, मुरारी लाल खंडवाल, साब सिंह सजवाण, प्रमुख प्रदीप रमोला, विजेंद्र नेगी, हरि मोहन सकलानी, अरविंद मोहन, निहाल सिंह नेगी, रोशन लाल नौटियाल, बलबीर कोहली, बिरेन्द्र दत्त, संतोष आर्य, कैलास भट्ट, मौहम्मद आरिफ, जुनेद खान, इमरान खान, महावीर नेगी, अनूप उनियाल, रमेश गुनसोला, सुंदर लाल शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *